China has cancelled all flights from and to Pakistan and re routed its international aircraft flying over the Pakistani airspace due to the regional tensions. The Beijing Capital International Airport cancelled all flights to and from Pakistan including Connecting flights.
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दुनियाभर से पाकिस्तान पर दबाव गहराता ही जा रहा है । इसी दौरान चीन ने भी अपने खास दोस्त पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है । जहां एक तरफ पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है तो वहीं चीन ने अब पाकिस्तान से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है ।
#China #Pakistan #Flights